नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- ये बात किसी ने खूब ही कही है कि एक भारतीय महिला जितनी सुंदर साड़ी में लगती है, उतनी किसी दूसरे आउटफिट में नहीं। बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के साड़ी लुक्स देखकर यही बात जहन में आती है। यंग बॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी साड़ी को जितनी बखूबी से कैरी करती हैं, वो देखने लायक होता है। ट्रेडीशनल साड़ी को मॉडर्न टच कैसे देना, उनसे बखूबी कोई नहीं जानता। जाह्नवी हो या श्रद्धा, उनके कुछ साड़ी लुक्स इतने पसंद किए गए कि लगभग ट्रेंडसेंटर ही बन गए। आप भी आने वाले वेडिंग सीजन में उनका कोई ट्राई कर सकती है, लेकिन उससे पहले देखकर बताएं कि आपको किस एक्ट्रेस का अंदाज सबसे ज्यादा पसंद आया।जाह्नवी की असली फूलों से बनी साड़ी जाह्नवी कपूर के साड़ी लुक्स फैंस को खूब पसंद आते हैं। लेकिन इस असली फूलों वाली साड़ी की बात ही कुछ और थी। जाह्नवी का ये लुक इतना ...