नई दिल्ली, जून 25 -- गर्मियों में खुले बाल ऐसे काटने को दौड़ते हैं कि हर लड़की इनसे छुटकारा पाना चाहती है। यहां सबसे बेस्ट ऑप्शन दिखता है बालों का बन यानी जूड़ा बना लेना। ज्यादातर लड़कियां और महिलाएं घर में बालों का जूड़ा बनाकर ही रखती हैं। लेकिन हर बार वही सिंपल सादा जूड़ा थोड़ा बोरिंग लुक देने लगता है। ऐसे में क्यों ना बॉलीवुड की ब्यूटीज के बन हेयरस्टाइल से आप कुछ आइडियाज लें। टेंशन ना लें, इन्हें बनाने के लिए आपको ज्यादा एक्सपर्ट होने की जरूरत नहीं है। ये बेसिक बन बड़ी आसानी से फटाफट रेडी हो जाते हैं और देखने में बेहद स्टाइलिश लुक देते हैं। तो आइए देखते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से इंस्पायर कुछ सिंपल और स्टाइलिश बन हेयरस्टाइल।दीपिका की तरह बनाएं मेसी बन दीपिका का सिग्नेचर मेसी बन डेली के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल है। ये देखने में काफी एफर्टल...