नई दिल्ली, अगस्त 19 -- बॉलीवुड एक्टर प्राण साब ने हिंदी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से अलग जगह बनाई। फिल्मों में वो हीरो या विलेन या किसी सपोर्टिंग किरदार में, एक्टर अपनी दमदार आवाज और चेहरे के हाव भाव से छाप छोड़ देते थे। प्राण साब की फिल्मों के बारे में उनके फैंस जानते हैं। लेकिन उनकी निजी जिंदगी कम ही अखबारों की सुर्खियां बनी। प्राण साब ने 1945 में शुक्ला अहलुवालिया से शादी की। इस शादी से उन्हें दो बेटे अरविंद, सुनील और एक बेटी पिंकी सिकंद हुई। प्राण साब के तीनों बच्चों में से सुनील सिकंद ने फिल्मों में करियर बनाने की कोशिश की थी। इसके अलावा उनका नाम बॉलीवुड की इस सपोर्टिंग एक्ट्रेस को डेट करने के लिए भी सामने आया था।प्राण के बेटे ने डायरेक्ट की फिल्में प्राण साब के दोनों बेटों में से सुनील ने पिता की ही तरह फिल्म इंडस्ट्री में अपना...