नई दिल्ली, जून 27 -- भारत एक ऐसा देश है जहां लोग अपने पसंदीदा इंसान को भी भगवान की ही तरह पूजने लगते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण है देश में मौजूद कई ऐसे मंदिर जो भगवान के लिए नहीं बल्कि कुछ बड़े सेलिब्रिटीज और पॉलिटिशियन के नाम पर बनाए गए हैं। ये मंदिर उनके फैंस ने अपनी श्रद्धा और लगाव के तौर पर बनवाए हैं। कहीं मूर्तियाँ लगाई गई हैं, तो कहीं खास पूजा-अर्चना भी की जाती है। चलिए जानते हैं देश में मौजूद कुछ ऐसे ही मंदिरों के बारे में जो किसी देवी-देवता के नहीं, बल्कि बड़े सेलेब्रिटी और राजनेताओं के नाम पर हैं।नरेंद्र मोदी मंदिर ( राजकोट) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक लोकप्रिय नेता है। इन्हें सिर्फ भारत में ही प्यार नहीं मिला बल्कि विदेशों में भी ये काफी पॉपुलर हैं। इनकी पॉपुलैरिटी का सबसे बड़ा उदाहरण है कि गुजरात के राजकोट के पास कोठा...