रुद्रपुर, नवम्बर 30 -- रुद्रपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री एवं मशहूर पंजाबी कलाकार सोनम बाजवा का रविवार को बिलासपुर स्थित एक फार्म हाउस पहुंचने पर उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अभिनेत्री ने बताया कि वर्तमान में उनकी कई फिल्में फ्लोर पर हैं। प्रदेश अध्यक्ष चुघ ने कहा कि रुद्रपुर के विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर आज सोनम हिन्दी व पंजाबी फिल्मों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। चुघ ने अभिनेत्री से रुद्रपुर आने का आग्रह भी किया। इसके बाद अभिनेत्री सोनम मुंबई के लिए रवाना हो गईं। स्वागत करने वालों में उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बलजीत सिंह बाबा, राज गगनेजा, बिलासपुर ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, नमन चुघ, नयन चुघ, अजय मिश्रा, सोनू शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।...