नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- बॉलीवुड सितारों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रही लग्जरी एमपीवी Lexus LM 350h Ultra Luxury अब एक्टर विक्की कौशल के गैराज की नई शान बन गई है। बता दें कि Uri फेम विक्की ने हाल ही में यह हाई-एंड एमपीवी खरीदी है जिसकी कीमत एक्स-शोरूम 2.70 करोड़ रुपये है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अभिनेता अपनी नई सफेद Lexus में एक इवेंट पर पहुंचते दिखे जिसके बाद कार फिर से चर्चा में आ गई है। लग्जरी फीचर्स, दमदार हाइब्रिड सेटअप और फर्स्ट-क्लास कम्फर्ट के कारण यह एमपीवी बॉलीवुड में तेजी से एक पसंदीदा ऑप्शन बनती जा रही है।कुछ ऐसी है डिजाइन बता दें कि Lexus LM 350h Ultra Luxury की सबसे बड़ी खासियत इसका मजबूत हाइब्रिड सेटअप है। इसमें 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर्स का कॉम्बिनेशन मिलता है जो ड्राइव को और स्मूद बनाता है। यह एमपी...