हल्द्वानी, जुलाई 10 -- नैनीताल। बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने अभिनेता दीपक सिर्के ने पहली बार नैनीताल पहुंचकर मां नैना देवी मंदिर में दर्शन किए। इसके पूर्व उन्होंने कैंची धाम में बाबा नीम करौली महाराज के दरबार में भी हाज़िरी लगाई।68 वर्षीय दीपक सिरके वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म 'तिलकधारी पाकिस्तानी' की शूटिंग के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के बरेली में हैं। इस धार्मिक यात्रा में उनकी पत्नी गार्गी सिर्के भी उनके साथ रहीं। मंदिर दर्शन के बाद उन्होंने शॉपिंग की और सपरिवार बरेली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान दीपक सिर्के के साथ उनके प्रशंसक और समर्थक शैलेन्द्र सिंह, बृजेश सिंह, रंजीत गिल, अजय भारद्वाज, नवीन प्रेमी आदि भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...