नई दिल्ली, फरवरी 26 -- भारत के गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल बुधवार को भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले मोर्कल टीम में शामिल हुए हैं। मोर्कल बुधवार को दुबई में आईसीसी अकादमी में नजर आए, जहां भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद अपना पहला ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया। भारत के गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल पारिवारिक इमरजेंसी के कारण दक्षिण अफ्रीका अपने घर रवाना हो गए थे। मोर्न मोर्कल को पिछले साल सितंबर में भारत का गेंदबाजी कोच बनाया गया था। वह भारतीय टीम के साथ दुबई पहुंचे थे और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुरूआती अभ्यास सत्र में भी मौजूद थे। हालांकि वह दूसरे अभ्यास सत्र में भारतीय टीम के साथ नहीं थे। दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज को आईसीसी अकादमी पर अभ्यास से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर क...