नई दिल्ली, जनवरी 15 -- 2026 की मोस्ट एंटिसिपेटेड फिल्मों में से एक बॉर्डर 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 3 मिनट 35 सेकेंड के इस ट्रेलर में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और सनी देओल का कमाल फैंस को साफ नजर आया है। इस ट्रेलर के आने के बाद फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है। दर्शकों का कहना है कि अगर ट्रेलर में इतन इमोश्नस हैं तो फिर पूरी फिल्म में कितने होंगे। ट्रेलर से साफ है कि बॉर्डर 2 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। ट्रेलर की शुरुआत सनी देओल के पावरफुल डायलोग से होती है। ट्रेलर का अंत भी सनी देओल के दमदार डायलोग से होता है। ट्रेलर देखने के बाद लोग वरुण धवन की तारीफ कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि वरुण धवन को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब मिल गया है।वरुण धवन ने कर दी सबकी बोलती बंद बॉर्डर 2 ट्रेलर पर सोशल मी...