नई दिल्ली, जनवरी 3 -- वरुण धवन की फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज होने वाली है। शुक्रवार को फिल्म का पहला गाना घर कब आओगे रिलीज हुआ जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गाने के लॉन्च के दौरान वरुण ने ऑपरेशन सिंदूर और फिल्म के पहले पार्ट बॉर्डर के साथ उनके पर्सनल कनेक्शन के बारे में बात की।नहीं सोचा था इस फिल्म का हिस्सा होने वाला हूं वरुण ने कहा कि 1997 में आई बॉर्डर को देखकर उन्होंने यह इच्छा जाहिर की थी कि वह भी ऐसा किरदार निभाना चाहेंगे। उस फिल्म को देखकर देश के कई लोग इमोशनल हो गए थे और उनमें ताकत आई कि वे भी आर्मी में ज्वाइन करें। उन्होंने यह भी कहा था कि ये सब सनी देओल और उनकी फिल्म बॉर्डर की वजह से हुआ। वरुण ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इस फिल्म का हिस्सा बन पाएंगे।हम हर खतरे का मुकाबला कर सकते हैं वरुण ने इंडिया के ऑपरेशन...