नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- बॉर्डर 2 की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तबसे फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म से अब बुधवार को वरुण धवन का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है। पोस्टर रिलीज होते ही छा गया है। इस पोस्टर में वरुण ने सोल्जर की यूनिफॉर्म पहनी है। उनके हाथ में बंदूक है और चेहरे पर गुस्से वाले एक्सप्रेशन ने फैंस का दिल जीत लिया है।कैसा है पोस्टर पोस्टर शेयर कर वरुण ने लिखा, 'देश का फौजी, होशियार सिंह दहियां'। वहीं टी सीरीज ने वरुण का पोस्टर शेयर कर लिखा, 'बॉर्डर उसका फर्ज है और भारत उसका प्यार। बॉर्डर 2 रिलीज हो रही है 23 जनवरी 2026 को।'लोगों के रिएक्शन इस पोस्ट पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि वाह क्या पोस्टर है। क्या शानदार इंट्रोडक्शन है। एक ने लिखा, 1000 करोड़ लोडिंग, सुपर ब्लॉकबस्टर। इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हूं। एक ...