नई दिल्ली, जनवरी 23 -- सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 का सीक्वल थिएटर्स में है। मूवी देखने लिए सुबह से ही सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। बहुत से लोग बॉर्डर 2 देख चुके हैं। अब सोशल मीडिया पर रिएक्शंस और रिव्यूज वायरल हो रहे हैं। कई क्रिटिक्स फिल्म को ब्लॉक बस्टर बता रहे हैं। वहीं ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म को दमदार बताया है। सनी देओल व्यू्अर्स की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। वरुण धवन जिन्हें गाना देखकर ट्रोल किया जा रहा था, उनकी भी खूब तारीफ हो रही है। फिल्म में पाकिस्तान को भर-भरकर खरी-खोटी सुनाई गई है जिसे भारतीय दर्शक सीटियों-तालियों के साथ एंजॉय कर रहे हैं। देखें दर्शकों को बॉर्डर 2 में क्या पसंद आया और क्या नहीं।लोग बोले- गर्व से चौड़ा होगा सीना सनी देओल की बॉर्डर 2 ने थिएटर्स पर गदर मचानी शुरू कर दी है। थिएटर्स से फिल्म...