नई दिल्ली, मई 28 -- फिल्म गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद सनी देओल बॉर्डर 2 से फैंस को हैरान करने वाले हैं। पिछले कुछ महीनों से एक्टर फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में वरुण धवन और अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं। अब ताजा खबर की मानें तो इस सीक्वल में, 1997 में आई जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर का एक शानदार रॉकेट लॉन्च वाला सीन होने वाला है। आपने फिल्म बॉर्डर में देखा होगा कि जब पाकिस्तान के साथ वॉर होती है तो मेजर कुलदीप सिंह के किरदार में सनी देओल अपने कंधे पर रॉकेट उठाकर दुश्मनों पर हमला कर देते हैं। ऐसा ही एक ग्रैंड स्तर का सीन बॉर्डर 2 में दिखाया जाएगा। सनी देओल का सबसे शानदार सीन ईटाइम्स के मुताबिक बॉर्डर 2 में हाई वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं। इसमें रॉकेट लॉन्च का एक जबरदस्त सीन होने वाला है जो सनी देओल ने परफॉर्म कि...