नई दिल्ली, जून 17 -- सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 इन दिनों सुर्खियों में है। गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अब फैंस सनी देओल को नई पीढ़ी के साथ बॉर्डर 2 में देखने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म कई मायनों में खास है। 28 साल पहले आई बॉर्डर की कहानी और गीतों से ऑडियंस की यादें जुड़ी हैं। उस फिल्म से हर एक किरदार मशहूर हुआ था। अब नई पीढ़ी के साथ सनी देओल को देखने का इंतजार हो रहा है। मेकर्स ने फिल्म की स्टार कास्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की है। वरुण धवन, अहान शेट्टी के अलावा दिलजीत दोसांझ का होना फिल्म कोऔर मजबूत बना रहा है।सनी देओल और दिलजीत साथ मंगलवार को फिल्म के मेकर्स और स्टारकास्ट ने एक ग्रुप तस्वीर शेयर की, जिसमें सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन एक साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ यह जानकारी दी गई कि फिल्म का तीसरा शेड्...