नई दिल्ली, जनवरी 3 -- बॉर्डर 2 साल 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है। फिल्म का पहला गाना घर कब आओगे शुक्रवार को ही रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही यह छा गया है। गाने में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आ रहे हैं। हालांकि गाना रिलीज होने के बाद कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी जिसमें देवा किया गया कि अक्षय खन्ना भी फिल्म का हिस्सा हैं। लेकिन आपको इसकी सच्चाई बताते हैं।क्या है इन फोटोज का सच सच यह है कि अक्षय गाने का हिस्सा नहीं हैं। एआई द्वारा शख्स को फोटोशॉप करके अक्षय का चेहरा लगाया गया है। बस इसी फोटो को देख फैंस हैरान हो गए। वहीं कुछ तो खुश हो गए कि अक्षय भी हैं। लेकिन अब क्लीयर कर देते हैं कि अक्षय इस गाने का हिस्सा नहीं हैं। Anyway who is he 😳😳?Lookslike of #AkshayeKhanna from #GharKabAaoge song pic....