नई दिल्ली, जनवरी 28 -- बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म कर रही है। वर्ड ऑफ माउथ और नॉस्टैल्जिया लोगों को थिएटर्स तक खींचकर ला रहा है। पहले पार्ट की तरह दूसरा पार्ट भी लोगों को इमोशनल कर रहा है। अब फिल्म की एक बिहाइंड द सीन शूटिंग क्लिप वायरल है। इस सीन को देखकर लोगों को थोड़ा झटका लगा है। दरअसल इस सीन में अहान शेट्टी स्वीमिंग पूल के पास दिख रहे हैं। यह उसी सीन का शूट है जिसे देखकर थिएटर में लोग अपने आंसू नहीं रोक पाए।शूटिंग देख टूटा फैन्स का दिल बॉर्डर 2 का ये सीन एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। उसने बॉर्डर के कई बीटीएस डाले हैं। इस सीन में स्वीमिंग पूल पर सेट लगा है। अहान को मेकअप लगाया जा रहा है। इस वीडियो पर कई सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। एक ने लिखा है, अरे ऐसे वीडियो मत डालो, सारे इमोशंस की वाट लग जाती है। एक ने लिखा था, मैंने...