नई दिल्ली, जनवरी 25 -- बॉर्डर 2 का धमाल थिएटर्स में दिख रहा है। फिल्म को लेकर जितना बज और एक्साइटमेंट था वो फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स से पता चल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की परफॉर्मेंसेस को भी पसंद किया जा रहा है। मूवी रिलीज के बाद अब दिलजीत दोसांझ ने बॉर्डर से जुड़ी अपनी एक पर्सनल याद शेयर की है।बॉर्डर देखने के नहीं थे पैसे दिलजीत ने कहा, 'मुझे याद है कि जब पहली बॉर्डर आई थी, कई लोग इस फिल्म को देखने गए थे, लेकिन मैं नहीं जा पाया क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे। मेरे परिवार ने मुझे पैसे नहीं दिए क्योंकि उनके पास भी ज्यादा पैसे नहीं थे। मेरा बहुत मन था फिल्म देखने का, लेकिन मुझे क्या पता था कि एक दिन मुझे चांस मिलेगा इसी फिल्म में काम करने का।'अपने किरदा...