नई दिल्ली, जनवरी 15 -- बॉर्डर 2 के गाने संदेशे आने के बाद वरुण धवन पर खूब मीम्स बन रहे हैं। खास तौर पर उनकी स्माइल की नकल करते हुए लोग फनी रील्स बना रहे हैं। अब वरुण ने अपना मजाक उड़ाने वालों को बड़े पॉजिटिव तरीके से जवाब दिया है। एक लाइव सेशन में वरुण ने इस बात का जिक्र किया। साथ ही सिखाया भी कि उनकी तरह एक तरफ मुंह तिरछा करके कैसे हंसा जा सकता है। वरुण खुश भी हुए कि पूरा इंडिया हंस रहा है।वरुण ने सिखाई हंसने की ट्रिक वरुण धवन मच अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 का हिस्सा हैं। मूवी के कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं। घर कब आओगे गाने में वरुण की एक्टिंग और फेशियल एक्सप्रेशंस की खूब ट्रोलिंग हुई। वह इससे परेशान नहीं हुए बल्कि खुशी जताई कि पूरा देश ही स्माइल कर रहा है। वरुण बुधवार को बॉर्डर 2 के प्रमोशंस के लिए जा रहे थे। उनके साथ सिंगर विशाल मिश्रा थे। रा...