नई दिल्ली, जनवरी 28 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी करीब तीन साल बाद थिएटर पर वापसी कर रही हैं। एक्ट्रेस एक बार फिर मर्दानी की शिवानी शिवाजी राव बनकर नजर आने वाली हैं। मर्दानी 3 इस शुक्रवार यानी 30 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। हाल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे जबरदस्त रिएक्शन मिला। अब फिल्म की रिलीज का इंतजार हो रहा है। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि सनी देओल की बॉर्डर 2 की धूम के बीच क्या रानी की फिल्म मर्दानी 3 बॉक्स ऑफिस पर टिक पाएगी?जब चली थी धुरंधर की आंधी दरअसल, कुछ ऐसी ही स्थिति पिछले महीने धुरंधर की आंधी के बीच रिलीज हुई कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म किस किसको प्यार करूं 2, कार्तिक आर्यन की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी और इक्कीस जैसी फिल्मों की भी थी। ये तीनों ही फिल्म धुरंधर के आगे अपना बजट भी नहीं निकाल ...