नई दिल्ली, मई 20 -- 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर सुपरहिट थी। इस फिल्म ने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है बॉर्डर 2 जिसमें सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी हैं। इनके अलावा अहान शेट्टी भी फिल्म का हिस्सा हैं। अब सुनील शेट्टी जो पहले पार्ट में थे, उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें बुरा लग रहा है कि वह दूसरे पार्ट का हिस्सा नहीं हैं तो जानें उन्होंने क्या कहा। सुनील ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि हां बुरा लगा भी और नहीं भी क्योंकि मेरा बेटा फिल्म कर रहा है। उन्होंने कहा, 'अगर भैरों सिंह नहीं है तो कम से कम अहान तो है।'नई कास्ट को लेकर बोले बॉर्डर की नई कास्ट के बारे में बताते हुए सुनील ने कहा, 'मेरे सारे फेवरेट एक्टर इस फिल्म का हिस्सा थे। सुनील ने कहा कि स...