नई दिल्ली, जुलाई 26 -- 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 इन दिनों में चर्चा है। फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है। फैंस के इस इंतजार के बीच बॉर्डर 2 का शूट खत्म हो चुका है। फिल्म में नजर आने वाले दिलजीत दोसांझ ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को दी। दिलजीत ने सेट से एक वीडियो शेयर किया है जहां वो क्रू और एक्टर्स को लड्डू खिलाते नजर आ रहे हैं।दिलजीत ने शेयर किया वीडियो दिलजीत ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिलजीत फिल्म के शूट खत्म होने का जश्न मना रहे हैं। वो वरुण धवन, अहान शेट्टी समेत क्रू के बाकी लोगों को लड्डू खिलाते नजर आ रहे हैं। वरुण छोटे-छोटे बच्चों को भी लड्डू खिलाते नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

फैंस ने लुटाया दिलजीत पर प्यार दि...