मधुबनी, जनवरी 31 -- हरलाखी। सीमावर्ती इलाके में एक तरफ जहां किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी ओर बॉर्डर पर इनदिनों खाद की तस्करी धरल्ले से हो रही है। कालाबाजारी के खाद नेपाल तस्करी कर तस्कर गिरोह मालामाल हो रहे हैं। दरअसल जिले में खाद की आपूर्ति के बावजूद किसानों को हो रही खाद की किल्लत को लेकर इसकी एक विशेष पड़ताल की गई और पड़ताल के दौरान कई तरह की चौंकाने वाली बात सामने आई है। हरिने बॉर्डर पर किराना दुकान में आलू प्याज के संग खुलेआम खाद बिक रही है। उमगांव व बासोपट्टी समेत कई सीमावर्ती बाजार के अवैध रूप से खाद नेपाल कालाबाजारी करने को लेकर बॉर्डर पर किराना दुकानों एवं गोदामों में जमा किये जाते हैं। जहां से ऊंची कीमत पर खाद नेपाल भेजे जाते हैं। इस काम में कई बाइक सवार मोटरसाइकिल पर एकबार में चार-चार बोरी खाद लादकर हरिने चेकपोस्ट...