नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- अप्रैल में हुए पहलगाम हमले का भारत ने बॉर्डर पर जवाब 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए दिया था, वहीं क्रिकेट के मैदान पर भी अब भारत ने पाकिस्तान को खदेड़ा है। रविवार, 14 सितंबर को हुए इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई। इस जीत को भारतीय कप्तान ने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित किया, वहीं अब कोच गौतम गंभीर ने भी सेना को धन्यवाद कहा। भारतीय टीम का यह रिएक्शन बताता है कि पहलगाम हमले के पीड़ितों का दर्द आज भी उनके जहन में ताजा है। यह भी पढ़ें- SKY ने PAK प्लेयर्स से हाथ ना मिलाने पर तोड़ी चुप्पी; कुछ चीजें खेल भावना से. गौतम गंभीर ने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा, "शानदार जीत। इस टूर्नामेंट में अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है। यह मैच इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि हम...