लखीमपुरखीरी, सितम्बर 11 -- भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर से सटे नेपाल के शहर धनगढ़ी में हुई हिंसा के बाद बार्डर पर तैनात सुरक्षा कर्मी अलर्ट मोड पर हैं। सुरक्षा तीन गुनी हो गई है। दो एसडीएम को भी बार्डर पर निगरानी के लिए बिठा दिया गया है। मंगलवार शाम से सील किए गए बार्डर के बाद भारत से नेपाल जाने वाली सामग्री अटक गई है। तमाम ट्रक बॉर्डर पर रोक दिए गए हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में भारतीय कामगार भी नेपाल में फंस कर रह गए हैं। बुधवार को सिर्फ 520 लोगों को सीमा पार करने की अनुमति मिली है। खास बात है कि नेपाल की ओर से सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही एंट्री मिल पा रही है। वहीं भारत की ओर से सिर्फ नेपालियों को अनुमति मिली। वाहनों के संचालन की अनुमति नहीं दी गई है। मंगलवार रात को डीएम एसपी ने भी गौरीफंटा बार्डर पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण के साथ ...