किशनगंज, अक्टूबर 14 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के मद्देनज़र सोमवार को आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यीय बॉर्डर सीलिंग से संबंधित विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आहुत की गई। बैठक में आयुक्त द्वारा बॉर्डर क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा में जिला पदाधिकारी, किशनगंज विशाल राज द्वारा बताया गया कि नेपाल के झापा जिला के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की गई है। साथ ही अंतर्राज्यीय बॉर्डर के तहत पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला के अधिकारियों के साथ भी बैठक सम्पन्न की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि निर्वाचन अवधि के दौरान अब तक लगभग 20 से 25 लाख रुपये की जब्ती की गई है, जिसकी सूचना आयकर विभाग को उपलब्ध करा दी ग...