बगहा, दिसम्बर 13 -- गौनाहा/जमुनिया । ए सं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 44वीं वाहिनी नरकटियागंज द्वारा शनिवार को बॉर्डर यूनिटी रन के तहत सीमावर्ती क्षेत्र में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन गौनाहा प्रखंड के सीमा सड़क पर भिखनाठोरी, तीन लालटेन, मंगुराहा, बलबल, सिरिसिया एवं पिराडी सहित चार अलग-अलग स्थानों पर किया गया। इसमें सीमावर्ती विद्यालयों के बच्चों, युवाओं एवं एसएसबी जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सहोदरा से बनबैरिया तक आयोजित तीन किलोमीटर की मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग में संदीप कुमार प्रथम, शिवम कुमार द्वितीय एवं विक्रम कुमार तृतीय स्थान पर रहे, जबकि महिला वर्ग में प्रीति कुमारी ने प्रथम, लक्ष्मी कुमारी ने द्वितीय एवं नगीना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मंगुराहा कैंप में मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम...