सीतामढ़ी, दिसम्बर 13 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएसबी के 62वें स्थापना दिवस पर बॉर्डर यूनिटी रन में सीमावर्ती इलाकों के स्थानी युवक-युवतियों ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया। सैकड़ों की संख्या में शामिल होकर युवाओं ने तिरंगे के सम्मान में दौड़ लगाई और देश भक्ति का अलख जगाया। जिसमे 20वीं एवं 51 वीं बटालियन के जवानों ने विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इन अभियानों के माध्यम से लोगों की राष्ट्र की सुरक्षा व सामाजिक एकता के प्रति जागरूक किया गया। प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाणपत्र: एसएसबी 51 वीं बटालियन के कमांडेंट संजीव कुमार ने शनिवार को बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शारीरिक व मानसिक क्षमता को बढ़ावा देना था।साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में एस एस बी और स्थानीय जनता के बीच आपसी विश्वास, सहयोग,सुरक्षा की भावना को मजबूत करना भी ...