चम्पावत, सितम्बर 16 -- जिला मुख्यालय के राष्ट्रीय सेवक संघ कार्यालय में सीमा जागरण मंच की बैठक हुई। कहा किबॉर्डर क्षेत्र पर रहने वाला नागरिक राष्ट्र का सिपाही है। बताया कि मंच हर गांव में राष्ट्र प्रहरी टोली बनाएगा। मंगलवार को हुई बैठक में सीमा जागरण मंच प्रांत संगठनकर्ता आशीष वाजपेयी ने मंच के आगामी योजनाओं पर चर्चा की। कहा कि मंच समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के साथ मिलकर बॉर्डर क्षेत्र में ग्राम सुरक्षा टोली का निर्माण करेगा। कहा कि यह टोली बॉर्डर क्षेत्र के लोगों को जागरुक करेगी। उन्होंने कहा कि अवैध घुसपैठ, मानव तस्करी, ड्रग्स, अवैध हथियार, नकली मुद्रा और अवैध व्यापार को रोकना बॉर्डर क्षेत्र में समाज रहने वाले प्रत्येक नागरिक की अधिक जिम्मेदारी है। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सावंत, लोकमान सिंह, आनंद सिं...