चंडीगढ़, दिसम्बर 24 -- पंजाब के जालंधर के शाहकोट इलाके के भोयपुर गांव के रहने वाला एक सिख युवक भारत-पाकिस्तान सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया। पाकिस्तान के कसूर जिले में पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पाक रेंजर्स ने उसकी हथकड़ी लगी फोटो जारी की है। युवक शरनदीप सिंह कई दिनों से अपने घर से गायब था। घटना की जानकारी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को दे दी गई है। वहीं, उसके परिजनों में चिंता का माहौल बना हुआ है।नशे का आदी था, कई दिन से था घर से गायब शरणदीप सिंह कुछ दिन पहले घर से गायब हो गया था। शरणदीप के पिता सतनाम सिंह ने बताया कि मेरा बेटा नशे का आदी है। कुछ दिन पहले वह युवकों के साथ चला गया। हमने रिश्तेदारी में पड़ताल की लेकिन उसका पता नहीं चला। वो जब रिश्तेदारियों और दोस्तों के साथ नहीं मिला तो हमने 8 दिसंबर को शाहकोट पुलिस थाने म...