अररिया, नवम्बर 27 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के घुरना थाना पुलिस ने गुरुवार को बाइक पर तस्करी के 72 लीटर शराब बरामद किया। इसके साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। हालांकि पुलिस को चकमा देकर मौके से एक अन्य अन्य तस्कर भाग निकला। गिरफ्तार धंधेबाज अजय पासवान नरपतगंज के फुलकाहा थाना अंतर्गत मधुरा गांव निवासी ललन पासवान का बेटा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बॉर्डर के समीप जैसे एक संदिग्ध दो बाइक सवार को देखा तो बाइक रोकने की कोशिश की। बाइक छोड़कर दोनों भागने लगा। पुलिस ने खदेड़कर एक तस्कर को पकड़ लिया एवं एक भाग निकला। इस संदर्भ में घूरना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...