महाराजगंज, अगस्त 4 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। आबकारी निरीक्षक और एसएसबी की संयुक्त टीम ने निचलौल क्षेत्र के बार्डर पर सेमरहना गांव के पास एक शख्स को 55.56 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए शख्स के खिलाफ निचलौल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए शख्स ने पूछताछ में अपना नाम राहुल यादव (22) बताया है। वह कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के नारायणपुर चरगहा गांव का रहने वाला है। आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव की टीम बार्डर क्षेत्र में गश्त पर निकली थी। इस बीच सूचना मिली कि एक शख्स सीमावर्ती क्षेत्र के सेमरहना पुल से मटरा गांव जाने वाले रास्ते से होकर नेपाल मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला है। सूचना पर आबकारी निरीक्षक एसएसबी की टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए। टीम के जवानों ने गन्ने के खेतो...