बगहा, मई 7 -- मैनाटाड़/सिकटा। इंडो नेपाल बार्डर पर हाई अलर्ट को लेकर बुधवार को डीएम दिनेश कुमार राय और एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने पुरुषोत्तमपुर, इनरवा, बभनौली आदि सीमाई क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने एसएसबी और नेपाल एपीएफ से भी बातचीत कर सीमा पर कड़ी निगहबानी करने को लेकर निर्देश दिया।ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट है । नेपाल के रास्ते भारत देश में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो जाये,इसको लेकर एसएसबी, पुलिस सहित अन्य खुफिया विभाग को चौकस कर दिया गया है। डीएम और एसपी ने खासकर रात में नाइट विजन से ड्यूटी करने का निर्देश दिया। सीमाई रास्ते से कोई भी वाहन या राहगीर को बिना जांच के नहीं जाने का सख्त निर्देश एसपी ने दिया।वाहन जांच को लेकर विशेष चौकसी बरतने की बात कही गई। मौके पर एसडीएम सूर्य प...