सीतामढ़ी, जनवरी 26 -- सीतामढ़ी। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार और धार्मिक स्थलों तक चौकसी बढ़ा दी गई है। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। वहीं जिले के सभी थानों को भी अलर्ट करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में सघन गश्ती करने व वाहन जांच करते हुए रोको-टोको अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। सीमा से आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहन की सघन तलाशी ली जा रही है। पहचान पत्र की जांच के बाद ही लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत एसएसबी के सभी 35 बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) को पूर्ण...