श्रीगंगानगर, मई 4 -- भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी रेंजर को धर दबोचा है। वह संदिग्ध परिस्थितियों में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। घटना के बाद से पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सीमा पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है, जब गंगानगर सेक्टर में तैनात बीएसएफ जवानों ने सीमा पर संदिग्ध हलचल देखी। जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ लिया। फिलहाल उससे बीएसएफ की इंटेलिजेंस टीम पूछताछ कर रही है कि वह किस उद्देश्य से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था। इस मामले को लेकर अब तक बीएसएफ की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया ...