मधुबनी, दिसम्बर 24 -- मधवापुर,निज प्रतिनिधि। इंडो नेपाल बॉर्डर पर मधवापुर में नाला निर्माण के मुद्दे पर नेपाल सीमा पर दोनों देशों के नागरिकों के बीच विवाद बढ़ गया। मामला बुधवार की शाम का है। पुलिस के अनुसार मधवापुर पंचायत के मुखिया राजेश कुमार बॉर्डर पर नाला बनवाने के लिए जेसीबी से अतिक्रमण हटाने के साथ खुदायी शुरू करायी थी। उसी दौरान नेपाल के मटिहानी नगरपालिका के लोगों व मधवापुर वासियों के बीच नाला निर्माण करवाने और नहीं करवाने मुद्दे पर विवाद शुरू हो गया। नेपाल के लोग नो मेंस लैंड पर अनधिकृत तरीके से नाला निर्माण की शुरुआत करने का आरोप लगा रहे थे। वहीं दूसरी ओर मधवापुर के लोगों का कहना है कि पूर्व में की गयी नापी के आधार पर नाला बनाया जा रहा था। इसी बहस के दौरान विवाद बढ़ कर हंगामा का रूप ले लिया। आखिरकार मटिहानी और मधवापुर के सुरक्षाकर...