मधुबनी, सितम्बर 22 -- हरलाखी,एक संवाददाता। सीमावर्ती इलाके में एक तरफ जहां किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी ओर बॉर्डर पर इनदिनों खाद की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। बॉर्डर इलाके में उर्वरक बिचौलिया सक्रिय है। कालाबाजारी कर उर्वरक नेपाल भेजकर तस्कर मालामाल हो रहे हैं। जिले में खाद की आपूर्ति के बावजूद खाद माफियाओं द्वारा कालाबाजारी किये जाने के कारण किसानों को उचित मूल्य पर खाद नहीं मिल रहा है। उधर, तस्करी कर उर्वरक नेपाल भेजे जा रहे हैं। खाद की किल्लत को ले हिन्दुस्तान ने पड़ताल की, पड़ताल के दौरान कई अहम खुलासे हुए हैं। हरिने बॉर्डर पर पिछले कई महीनों से खाद की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है और प्रशासन बेखबर बनी हुई है। इतना ही नहीं हरिने बॉर्डर पर एसएसबी चेकपोस्ट के निकट ग़ैरलाइसेंसी किराना दुकान में आलू प्याज के संग खुलेआम उर...