देवरिया, जून 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। जनपद के बॉर्डर पर कुक्कुट और उसके उत्पादों पर निगरानी बढ़ा दी गयी है। ऐसा बाहर से मुर्गियों और उसके उत्पादों के आने पर लगाई गई रोक के बाद किया गया है। बर्ड फ्लू को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पड़ोसी जिले गोरखपुर में बर्ड फ्लू के वायरस मिलने से जिले के फार्म संचालकों की चिंता बढ़ गयी है। अभी तक जिले के फार्मो से भेजी गई 272 नमूनों की रिपोर्ट नहीं आई है। फार्म संचालकों को मुर्गियों की अचानक मौत होने पर तत्काल सूचना देने का निर्देश है। पिछले महीने गोरखपुर के चिड़ियाघर के जानवरों व पक्षियों में बर्ड फ्लू वायरस के पाजीटिव होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद चिड़ियाघर के बाहर से भी पशु पालन विभाग की टीम ने नमूना लिया। इसमें भी आधा दर्जन मुर्गियों बर्ड फ्लू के लक्षण मिले। पड़ोसी जिले में बर्ड फ्ल...