मधुबनी, मई 28 -- जयनगर,एक संवाददाता। सोमवार रात एक साथ 20 की संख्या में नेपाल की ओर से भारतीय सीमा में बीस की संख्या में ड्रोन घूसने की घटना से मधुबनी नेपाल बॉर्डर से दिल्ली तक हलचल तेज हो गया है। बॉर्डर पर एसएसबी,पुलिस,जिला प्रशासन को अलर्ट मोड में रखा गया। डीएम अरविंद कुमार, एसपी योगेंद्र कुमार व एसएसबी के आलाधिकारी सीमा पर हो रहे हर गतिविधि की निगरानी कर रहे हैं। एसएसबी के अलावे,एसडीएम,बीडीओ व सभी थाने को अर्लट रखा गया है। एसएसबी के वरीय अधिकारियों के अनुसार पूरे मामले की जानकारी गृह मंत्रालय को दे दी गयी है। सोमवार देर रात ही एसएसबी ने तत्काल पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी करते हुए दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन के साथ ही दिल्ली एयरफोर्स मुख्यालय (ऑपरेशन) को इसकी सूचना दी। एसएसबी और जिला पुलिस सीमा क्षेत्र में नजर बनाये हुए है। ड्रोन 40 मिनट त...