मधुबनी, फरवरी 23 -- जयनगर,एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रही आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर एसएसबी मुख्यालय जयनगर में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक हुयी। बैठक की अध्यक्षता कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने की। उप कमांडेंट विवेक ओझा, सीआई बेनीपि नीरज कुमार वर्मा सीआई संजय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में भारत-नेपाल सीमा पर राजनीतिक एवं सुरक्षा परिदृश्य,भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों को लेकर चर्चा की गई । समन्वय को और मजबूत करने पर जोर दिया गया।अवैध तस्करी पर नियंत्रण, सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, नशे की लत के कारण युवाओं की अपराधों में संलिप्तता बढ़ रही है । इस पर नियंत्रण,धार्मिक कट्टरवाद एवं अवैध वित्त ...