मधुबनी, मई 7 -- मधुबनी, विधि संवाददाता । कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना व भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी इंट्री पॉइंट पर पुलिस विशेष चौकसी बरती जा रही है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को दरभंगा, सहरसा, सुपौल, सीतामढ़ी से आने वाले सभी रास्तों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इंट्री पॉइंट से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी लेने का भी निर्देश जारी किया है। भारत-नेपाल सीमा के आसपास भी विशेष चौकसी बरती जा रही है। एसपी ने सीमावर्ती थाना के थानाध्यक्षों को सीमा सुरक्षा बल के साथ संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है। सीमा के अंदर दिन रात सघन पेट्रोलिंग करने का भी निर्देश जारी किया है। थानाध्यक्षों को समन्वय स्थापित कर जरूरी सूचना आदान-प्रदान करने का भी निर्देश ...