मोतिहारी, जुलाई 12 -- बनकटवा, एसं। जितना थाना क्षेत्र के जोलगांवा बॉर्डर,बलुआ बॉर्डर, बड़हरवा बॉर्डर, रेंगनिया बॉर्डर व अगरवा बॉर्डर से धड़ल्ले से खाद, चीनी, चावल, तेल सहित अन्य खाद्य पदार्थ की नेपाल में तस्करी हो रही है। वहीं नेपाल से गांजा, चरस, अफीम, शराब ले कर तस्कर इस रास्ते भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर भारतीय क्षेत्र के विभिन्न जगहों तक ले जाते हैं। जीतपुर पंचायत के समिति सदस्य छोटेलाल यादव, गोलापकड़िया फतेहपुर निवासी देवानंद यादव ने बताया कि जितना के जोलगांवा, बड़ैला, भवानीपुर इनरवा, बड़हरवा, रेंगनिया, अगरवा बॉर्डर से रासायनिक खाद सहित अन्य खाद्य पदार्थ व नशीली दवा की धड़ल्ले से तस्करी होती है । पूर्व में भी अगरवा बॉर्डर पर तस्करों के विरोध में ग्रामीणों और एसएसबी से झड़प हुई थी। सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद तस्करी का धंधा लगा...