हाजीपुर, अक्टूबर 13 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक सभागार में शनिवार को पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी,अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पदाधिकारियों उपस्थिति रहे। बैठक में एसपी ने निर्देश दिया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एवं विधि व्यवस्था को देखते हुए सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने बॉर्डर क्षेत्र एवं चिन्हित विशिष्ट फस्ट, एसएसटी पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाएंगे। वही चुनाव के मद्येनजर सभी थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। एसपी ने एएलटीएफ टीम एवं मद्यनिषेध इकाई को संयुक्त रूप से छापेमारी एवं अवैध शराब के कारोबारियों की गि...