मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर। बॉयोमैट्रिक्स सिस्टम से हाजिरी नहीं बनाने वाले ड्रग इंस्पेक्टर (डीआई) को वेतन नहीं मिलेगा। उन्हें स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव ने अंतिम चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे में यह समझा जाएगा कि वे अपने कार्य से लगातार अनुपस्थित होने के कारण हाजिरी नहीं बना पा रहे हैं। मालूम हो कि इसे लेकर सिविल सर्जन ने रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी थी। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसका संज्ञान लिया है। साथ ही डीआई को कड़ी चेतवनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...