बगहा, अप्रैल 27 -- बेतिया, एक संवाददाता। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जीएमसीएच की हालात चिंताजनक हो गई है। यहां जाने के लिए लोगों को नाक पर रुमाल रखना पड़ रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच अस्पताल की सफाई से लेकर कचरा उठाव की व्यवस्था बेहद खराब है। यहां इलाज के लिए नेपाल, गोपालगंज, मोतिहारी जैसे दूर-दराज जिले से लोग आते है। अस्पताल के भीतर बॉयोवेस्ट का उठाव नियमित रूप से नहीं हो रहा है। इसकी दुर्गंध लोगों, मरीजों समेत डॉक्टरों और मेडिकल कर्मियों को परेशान कर रही है। रविवार को अस्पताल के सी ब्लॉक के पीछे, जीविका कैंटीन और सीटी स्कैन भवन के पास सभी विभाग का बॉयोवेस्ट खुले फेंका मिला। यहां भोजन की तलाश में आवारा पशु सुअर, कुत्ते आदि का झुंड पहुंच रहा है। इसमें गज पट्टियां, सीरिंज, खाली बोतलें और टिश्यू से भरे लाल, ब्लू और पीले रंग के पॉ...