देहरादून, अगस्त 3 -- दून मेडिकल कॉलेज में शनिवार को बॉयोकेमेस्ट्री विभाग की ओर से इंटर कॉलेज बॉयोकेमेस्ट्री क्विज का आयोजन किया गया। इसमें दून मेडिकल कॉलेज, एम्स ऋषिकेश, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। कार्यक्रम में विभिन्न बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार में बॉयोकेमेस्ट्री के योगदान एवं रिसर्च विषय पर सामूहिक चर्चा भी की गई। क्विज में एम्स ऋषिकेश की टीम प्रथम और दून मेडिकल कॉलेज की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने सभी को प्रोत्साहित किया और सर्टिफिकेट बांटे। इस दौरान एचओडी डॉ. राजीव सिंह कुशवाहा, डॉ. गजाला रिजवी, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. एएन सिन्हा, डॉ. सुशील ओझा, डॉ. निधि जैन, डॉ. शशि मुंजाल, डॉ. अंकिता जुयान, डॉ. ऋचा सिन्हा, डॉ. नंदनी, डॉ. स्वाति सक...