मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की ओर से 'अनुसंधान विकास में बॉयोइंस्ट्रूमेंट्स की प्रगति विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विवि के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने कहा कि युवाओं को उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए विषय का गहराई से अध्ययन करना चाहिए। कार्यशाला की रिसोर्स पर्सन व सॉमिक्स लाइफ साइंसेज, बरेली में रिसर्च साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत की डॉ. पल्लवी शर्मा एवं स्कूल के निदेशक डॉ. तंजील अहमद ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। यहां रिसोर्स पर्सन डॉ. पल्लवी, स्कूल के निदेशक डॉ. अहमद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...