किशनगंज, नवम्बर 22 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के रूईधासा स्थित एक एनजीओ द्वारा संचालित निर्माणाधीन मध्याह्न भोजन की रसोई से बॉयलर चोरी मामले में किशनगंज सदर थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी हर्ष कुमार दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने चुराई गई बॉयलर भी बरामद कर लिया है। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगा रही है की चोरी की मुख्य वजह क्या थी? इसमें और कौन-कौन से लोग शामिल हैं। मामले में गुरुवार को निर्माणाधीन मध्याह्न भोजन की रसोई से बॉयलर चोरी की प्राथमिकी किशनगंज सदर थाना में दर्ज करवाई गई थी। प्राथमिकी जन चेतना जागृति एवं शैक्षणिक विकास मंच के सचिव आनंद कुमार प्रियदर्शी के आवेदन पर दर्ज करवाई गई थी। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद...