मुख्य संवाददाता, सितम्बर 2 -- यूपी के बरेली में बॉयफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर उसके पैकेट का फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने इस मैसेज को देखते ही पुलिस मुख्यालय को अलर्ट भेजा। इस पर डीजीपी राजीव कृष्ण ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए तो सीबीगंज पुलिस ने 16 मिनट में मौके पर पहुंचकर छात्रा की जान बचा ली। मेटा की ओर से रविवार दोपहर 12:45 बजे पुलिस मुख्यालय, लखनऊ स्थित सोशल मीडिया सेंटर को एक ई-मेल के जरिए अलर्ट भेजा गया। इसमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट और उसकी लोकेशन बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र बताई गई थी। इस पर डीजीपी राजीव कृष्ण ने बरेली पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यालय से मिले मोबाइल नंबर और लोकेशन के आधार पर सीबीगंज पुलिस ने छात्रा को ट्रेस करने की कोशिश ...