हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 8 -- यूपी के मुरादाबाद में एक लड़की ने अपने ही परिवार और घरवालों पर हत्या की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। लड़की का कहना है कि उसके घर वाले उसके बॉयफ्रेंड को पसंद नहीं करते हैं और उन्हें मार देंगे। ऐसे में लड़की ने पुलिस को बुलाया और उनसे मदद की गुहार लगाई है। लड़की का कहना है कि परिवार वाले उसे उसके बॉयफ्रेंड से मिलने भी नहीं देते और उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। लड़की छिपकर बॉयफ्रेंड के संग बाहर निकली थी और वहां से फोन करके पुलिस को बुलाया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का पड़ोसी गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों को इसका पता चलने पर उन्होंने दोनों के मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी लेकिन दोनों एक दूसरे से चोरी छ...