नई दिल्ली, अगस्त 3 -- द केरल स्टोरी में नजर आईं एक्ट्रेस योगिता बिहानी अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन को डेट कर रही हैं। कुछ दिनों पहले आर्यमन ने अपने व्लॉग में योगिता बिहानी को अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में लोगों से मिलवाया था। अब योगिता ने एक किस्सा बताया। उन्होंने कहा कि उनके साथ हाल ही में हुआ कि लोगों ने उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि आर्यमन के व्लॉग की वजह से पहचाना। व्लॉग की वजह से पहचाने लोग योगिता ने हाल में आर्यमन के व्लॉग में बताया, "एक मां-बेटी की जोड़ी ने मुझसे पूछा कि क्या मैं योगिता हूं? मैं ऐसी थी..हां, हाय... इसके बाद उन्होंने कहा कि हमने आपको आर्य के व्लॉग में देखा था। उसकी मां भी कह रही थीं कि ये वही लड़की है ना? इसके बाद उन्होंने मेरे साथ तस्वीर क्लिक की। उन्होंने मुझे कहा कि आप लोग ये व्लॉग बनाते रहिएगा। आप साथ म...